"लाकॅडाउन में डिजिटल"
बेटी : पापा में लॉकडाउन के कारण घर नहीं आ सकती , ना ही बाहर एटीएम से पैसे निकाल सकती हूँ और मेरे पास पैसे भी खत्म हो गए हैं । क्या करूं .......
पिता : कोई बात नहीं बेटा ! अभी 2 मिनट रुको , अब पेटीएम चेक करो आ गए पैसे ......
बेटी : थैंक यू पापा .......... आ गए , थैंक गॉड !
आप सोचिए , अगर यही लॉकडाउन 10 /15 वर्ष पहले हुआ होता तो क्या होता ? सोचकर भी रूह कांप जाती है । इस डिजिटल सुविधाएं के बगैर जीवन मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो गया है । इस लॉकडाउन में डिजिटल सुविधाओं ने , भारत का जो साथ दिया है वह अभूतपूर्व है । डिजिटल सुविधाओं के बगैर लॉकडाउन के दौरान जीवन कितना कठिन और कष्टदायक हो सकता था , यह किसी को भी समझाने की आवश्यकता नहीं है ।
लॉकडाउन के दौरान डिजिटल सुविधाओं से हमें क्या-क्या फायदे हुए , आज हम इसकी क्रमवार चर्चा करेंगे ।
1- इस लाकॅडाउन में पेटीएम , गूगल पे , भीम एप आदि ऐसी बहुत सी एप्स के माध्यम से लोगों को पैसे का लेनदेन बहुत आसान हो गया । इसके अतिरिक्त इन एप्स के द्वारा मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज , मनी ट्रांसफर आदि कई सुविधाओं का लोगों ने इस लॉकडाउन के दौरान काफी फायदा उठाया और उन को होने वाली परेशानी इस सब से काफी कम हुई है ।
2- मोबाइल में डाउनलोड की हुई बैंक एप्स भी इस लॉकडाउन में लोगों को काफी उपयोगी साबित हुई है , क्योंकि बैंक पास बुक को अपडेट कराने के लिए बैंक के बार-बार चक्कर काटने से लोगों को मुक्ति मिली है । इसके अलावा बैंक के खाते में हुई लेनदेन की जानकारी आप अपने मोबाइल की बैंक ऐप में घर बैठे ही देख सकते हैं यह अपने आप में एक बहुत उपयोगी सुविधा
है ।
3 - मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप हो या डेस्कटोप इन के माध्यम से ली गई अनलाइन क्लास छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है । ऑनलाइन क्लास इस लॉक डाउन की सबसे बड़ी उपलब्धि है , जिसके माध्यम से स्कूली बच्चे , रिसर्च स्कॉलर या हायर एजुकेशन के विद्यार्थी , सभी इस ऑनलाइन क्लासेस की माध्यम से शिक्षा से जुड़े रहे और अपनी शिक्षा को जारी रख पाये। शिक्षा के क्षेत्र में अनलाइन क्लास किसी क्रान्ति से कम नहीं हैं ।
4 - डिजिटल सुविधाओं का बहुत बड़ा फायदा सर्विस क्लास के लोगों को भी हुआ है, क्योंकि उन्होंने इस पूरे करोना काल में घरों से ही ऑनलाइन वर्क किया हैं । भारत सरकार द्वारा भी वर्क फ्रॉम होम को मान्यता दी गई है जो कि एक सराहनीय कदम है
5 - कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं , मार्केट , मॉल आदि घूमने की सभी जगह बंद है । इस सबके बीच हॉटस्टार , बूट ऐमेज़ॉन ,रिलायंस , लाइम रोड आदि एप्स के माध्यम से लोगों ने खूब खरीदारी की है व मनोरंजन किया है । जोकि डिजिटल सुविधाओं के कारण ही संभव हो पाया है । वरना छोटे-छोटे सामानों के लिए बाजार जाकर उसे लाना वाकई बहुत मुश्किल था । इन एप्स के माध्यम से लोगों ने ऑनलाइन फिल्मों का भी लुत्फ़ उठाया है ।
कुल मिलाकर इस लाकॅडाउन में डिजिटल सुविधाएं काफी उपयोगी साबित हुई है , जिसकी वजह से छात्र , सर्विस क्लास कर्मचारी व आम जनता को इससे काफी फायदा हुआ है ।इसकी उपयोगिता को देखते हुए उम्मीद है आने वाले भविष्य में डिजिटल सुविधाओं की गुणवत्ता में सरकार कुछ महत्वपूर्ण सुधार जरूर करेगी ।
(स्वरचित)
विवेक आहूजा
बिलारी
जिला मुरादाबाद
@9410416986
Vivekahuja288@gmail.com
No comments:
Post a Comment