Showing posts with label बाल कविता. Show all posts
Showing posts with label बाल कविता. Show all posts

Tuesday, 3 August 2021

मेरी मैडम अच्छी मैडम, Meri madam achi madam

 

बाल कविता :


"मेरी मैडम अच्छी मैडम"

मेरी मैडम अच्छी मैडम , चश्मे वाली प्यारी प्यारी ।
खेल खेल में हमें पढाती , खूब सिखाती बाते सारी ।

समय से आना समय से जाना ,वो तो है एक दोस्त हमारी।
नहीं है लड़ना मिल कर पढना ,वो सिखलाती बाते न्यारी ।

गलती पर वो डाट पिलाती, उठक बैठक करवाती सारी।
फिर टाफी देकर हमें मनाती , बाते करती प्यारी प्यारी ।


पढ़ लिखकर हम खूब बढेंगे, रह जाएगी ये बातें सारी।
बचपन के दिन याद रहेगे , मिट न पायेगी ये यादें हमारी ।

मेरी मैडम अच्छी मैडम...........

(स्वरचित)

विवेक आहूजा
बिलारी
जिला मुरादाबाद
@9410416986

कृपया पोस्ट को शेयर करे ............धन्यवाद