जिंदगी जीने का नाम है ,
सुख और दुःख इसके इनाम है ,
गिरो, उठो और उठ कर बढो ,यही इसका पैगाम है ,
दुखो पर जो जीत पा जाए ,
उसे सौ सौ सलाम है ।।
"जिंदगी जीने का नाम है"
✍विवेक आहूजा
जिंदगी जीने का नाम है ,
सुख और दुःख इसके इनाम है ,
गिरो, उठो और उठ कर बढो ,