आलेख
"उड़ता बॉलीवुड"
जब से सुशांत सिंह की मृत्यु हुई है , तभी से देश की एजेंसियां काफी सक्रिय हो गई हैं । जनता में भी आक्रोश है , कुछ फिल्मी कलाकारों ने तो सुशांत की मृत्यु पर शक भी जाहिर किया है कि यह एक आत्महत्या ना होकर हत्या है । सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद व सुशांत के परिवार के दबाव के चलते इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है । जांच में तीन एजेंसियों की भूमिका महत्वपूर्ण है सीबीआई , एनसीबी व ईडी तीनों एजेंसी मिलकर संयुक्त रूप से इस केस की जांच को आगे बढ़ा रही है । सीबीआई क्राइम संबंधी सबूतों की तलाश कर रही है , एनसीबी ड्रग्स कनेक्शन तलाश रही है व ईडी पैसों से संबंधित जांच को देख रही है ।
एनसीबी की जांच के चलते दिन प्रतिदिन बॉलीवुड के कई सितारे ड्रग कनेक्शन में लिप्त पाए जा रहे हैं , जिसे देख देश की जनता स्तंभ है । आज देश का युवा बॉलीवुड के सितारों को अपना आदर्श मान बैठा है और इनके द्वारा किए जाने वाले कृत्य आदर्श स्थापित करने की कोई योग्यता नहीं रखते । जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है ड्रग में लिप्त सितारे जनता की नजरों से गिरते जा रहे हैं ।
अब से करीब 40/45 वर्ष पूर्व के अभिनेताओं ने जनता के बीच जो अपनी साख बनाई थी , वह आज के ड्रग्स में लिप्त अभिनेता व अभिनेत्री उसको मिट्टी में मिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । हम पुराने अभिनेताओं द्वारा अभिनीत फिल्में जो भारत चीन युद्ध , ड्रग्स के खिलाफ , भारत रूस संबंध आदि पर बनाई गई थी उन्हें आज भी याद करते हैं । पुराने अभिनेताओं ने विभिन्न सामाजिक विषयों पर फिल्में बनाकर बॉलीवुड की एक साख कायम की थी । जिसे आज काफी धक्का लगा है । मनोज कुमार जिसने पूरे जीवन देशभक्ति की फिल्में पर ज्यादा फोकस किया , देवानंद जिन्होंने ड्रग्स के खिलाफ हरे रामा हरे कृष्णा जैसी फिल्म बनाई , राज कपूर जिन्होंने भारत रूस मैत्री को बढ़ावा देने के लिए रूसी कलाकारों को अपनी फिल्मों में आमंत्रित किया । इस तरह कई निर्माता-निर्देशक कलाकार आदि ने बॉलीवुड की मजबूत नींव रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । एक तरफ ड्रग्स का प्रचलन बॉलीवुड में बढ़ रहा है वही परिवारवाद वह मी टू कमपैन ने भी बॉलीवुड की वर्षों पुरानी साख को ठेस पहुंचाई है ।
अब से करीब 5/6 वर्ष पूर्व एक फिल्म आई थी उड़ता पंजाब जिसमें एक प्रदेश में ड्रग्स के बढ़ते प्रचलन को दिखाया गया था । आज भारत की जनता बॉलीवुड के लोगों से सवाल करती है कि बॉलीवुड में ड्रग्स के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए क्या वह "उड़ता बॉलीवुड" फिल्म बनाने की हिम्मत करेंगे ।
(स्वरचित)
विवेक आहूजा
बिलारी
जिला मुरादाबाद
@9410416986
Vivekahuja288@gmail.com
No comments:
Post a Comment