Monday, 28 September 2020

पकोड़ी का दोना

 नाटक 


"पकोड़ी का दोना"

पाञ :

1 - मुन्ना (उम्र 6 वर्ष)

2 - बबली (उम्र 10 वर्ष)

3 - ठग न0 1

4 - ठग न0 2

बाजार में सामान की रखवाली के लिए मुन्ना और बबली को छोड़कर उनके माता-पिता बाजार सामान लेने चले गए , साथ ही उन्हें ₹10 की पकौड़ी दिलवा गए ताकि वह सामान के पास बैठ कर उसे खाते रहे।

पर्दा उठता है :

मुन्ना : मम्मी मुझे पकौड़ी दिलवाकर गई हैं , मैं तुझे इसमें
से एक भी पकौड़ी नहीं खाने दूंगा ....

बबली : मुन्ना मेरे भैया एक पकौड़ी दे दे ना.....

मुन्ना : मैं नहीं दूंगा एक बार कह दिया ना ......

बबली : भैया मेरे भैया एक पकौड़ी दे दे ....

मुन्ना : नही दूंगा, नहीं दूंगा...................

ठग नंबर 1 : (मुन्ना के दोने से एक पकौड़ी निकाल
कर खा लेता है )

मुन्ना : यह मेरी पकौड़ी है , तुमने क्यों ली.....

बबली : तुमने मेरे भाई की पकौड़ी कैसे खाई ...

ठग नंबर 2 : (ठग नंबर 1 को एक चांटा
मारते हुए ) साले शर्म नहीं आती
बच्चों की पकौड़ी खा गया , जा
इन्हे सामने से पकौड़ी
दिलवा के ला .....

ठग नंबर 1 : ओह ! गलती हो गई ......मुझसे
"बच्चो" कान पकडता हूँ .....
चलो तुम्हें सामने ठेले से
"पकौड़ी का दोना" दिलवा कर लाता हूँ ।

ठग नंबर 1 : (पकौड़ी वाले के पास पहुंच कर )
अरे भैया , बच्चों को ₹10 की पकौड़ी दे
दो । (और वहां से ठग नंबर 1 नजर
बचाकर फरार हो गया )

ठग नंबर 2 बच्चों का सामान लेकर फरार हो गया ,
इस प्रकार बच्चों को "पकौड़ी का दोना" मिल जाता है और उनका सामान लूट जाता है ।

पर्दा गिरता है

(नाटक समाप्त)

(स्वरचित)

विवेक आहूजा
बिलारी
जिला मुरादाबाद
@9410416986
Vivekahuja288@gmail.com 

No comments:

Post a Comment

कृपया पोस्ट को शेयर करे ............धन्यवाद