Friday, 2 April 2021

Holi article

 आलेख : 


"कोरोना के साए में होली"

कोरोना का जब से विश्व में आगमन हुआ है , प्रत्येक देश इससे त्रस्त है । डब्ल्यूएचओ व विश्व के कई देशों ने मिलकर पूरे वर्ष दिन रात एक कर के इसकी वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल कर ली है । भारत में भी कोविशिल्ड व कोवैक्सीन अस्पतालों में लोगों को लगाई जा रही है । जैसे-जैसे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता भी देखने को मिल रही है , व बड़ी तादाद में लोग वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं ।
कुछ दिनों से भारत में कोरोना के केस में अचानक से बढ़ोतरी ने सरकार को पेशो पेश में डाल दिया है । भारत के कुछ राज्य जैसे महाराष्ट्र , पंजाब , केरल , मध्य प्रदेश में कोरोना घटने का नाम नहीं ले रहा है । सरकार ने कुछ राज्यों में तो रात्रि लॉकडाउन भी लगाया है , जो की चिंता का विषय है ।
जब से भारत सरकार ने कोरोना की वैक्सीन लगानी शुरू की है । अचानक से लोगों में इस बीमारी के प्रति लापरवाही देखने को मिल रही है , जैसे सड़कों पर बिना मास्क लगाए लोग घूम रहे हैं । सरकारी व प्राइवेट वाहनों में उचित दूरी का प्रयोग नहीं के बराबर है । बाजारों में लोग बगैर किसी जरूरत के भी सैर कर रहे हैं , यही सब कारण है जो कि कोरोना के केसों में बढ़ोतरी को बुलावा दे रहे हैं।
होली नजदीक ही है और होली का त्यौहार रंगों का त्योहार है , इसमें आपसी भेदभाव को मिटाकर लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं , रंग लगाते हैं और एक दूसरे पर पानी की बौछार करते हैं । गुजिया , कचौड़ी दही बड़ा इस त्योहार के पारंपरिक व्यंजन है । परंतु इस वर्ष हम लोगों को यह सब बड़े एहतियात से करना होगा ताकि महामारी दोबारा से कोई विकराल रूप धारण न कर ले । होली मिलन समारोह में उचित दूरी का प्रयोग व होली खेलते समय ली गई सावधानियां हमें करोना को बढ़ने से रोकने में मददगार होंगी व इस वर्ष की होली सावधानियों के साथ मनाई जाने वाली होली के रूप में सदा याद रखी जाएगी ।

(स्वरचित)

विवेक आहूजा
बिलारी
जिला मुरादाबाद
vivekahuja288@gmail.com
@9410416986

No comments:

Post a Comment

कृपया पोस्ट को शेयर करे ............धन्यवाद