Friday, 2 April 2021

Hindi holi गीत

 "होली का हुडदंग है"


घोट दी भंग है , मन में उमंग है
दोस्तों का संग है , हाथो मे रंग है
होली का हुडदंग है ।
ठंडाई वो याद है , गुजिया का स्वाद है
मन फिर आज , बिन डोर की पतंग है
होली का हुडदंग है ।
पुराने दिन याद है , त्यौहार का नहीं स्वाद है
इस वर्ष की होली , कोरोना ने की बदरंग है
होली का हुडदंग है ।।

(स्वरचित)

विवेक आहूजा
बिलारी
जिला मुरादाबाद
vivekahuja288@gmail.com
@9410416986

तिलक अस्पताल , बिलारी की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनायें ।
डा. तिलक राज आहूजा
विवेक आहूजा
डा. सोनिया आहूजा 

No comments:

Post a Comment

कृपया पोस्ट को शेयर करे ............धन्यवाद