Labels
andolan
(1)
Forest man of India
(1)
Hindi story
(8)
holiday
(1)
MBBS
(1)
travellor
(1)
vaccination
(1)
अलविदा 2020
(1)
आन्दोलन
(1)
आपातकाल
(1)
आलेख
(5)
उपभोक्ता
(1)
उपवास
(1)
कविता
(8)
कहानी
(8)
कोरोना
(4)
कोरोना की दूसरी लहर
(1)
जादव पायेंग
(1)
जिदंगी
(1)
टीका
(1)
तिरंगा
(1)
दिल
(1)
नारी
(1)
नीट
(1)
पिता
(1)
प्रकृति poem
(1)
प्रायश्चित
(2)
बाल कथा
(2)
बाल कविता
(1)
भारतीय ध्वज
(1)
भारतीय नारी
(1)
महामारी
(1)
मिञता
(1)
लाकडाउन
(1)
वृत
(1)
शायरी
(4)
शौहरत
(1)
सन2020
(1)
हारॅर
(1)
Saturday, 20 February 2021
तिरंगा , भारत का ध्वज , तिरंगा झुकने ना देंगे
तिरंगे का ये अपमान , नहीं सहेगा हिन्दुस्तान उपद्रवियों के हुडदंग से , जनता हो रही परेशान
नेताओ की चाल से , अन्नदाता अनजान
देश का मान रख न सका , वो कैसा किसान
26 जनवरी है , देश का गौरवशाली पर्व
दुख हैं इस बात का , नहीं तुम्हे इस पर गर्व
(स्वरचित)
विवेक आहूजा
बिलारी
जिला मुरादाबाद
सर्द हवाएँ
"सर्द हवाएँ"
ए सर्द हवाओं , यूं ना सताओ
गरीब की मुश्किल , तुम ना बढ़ाओ
गरीब की जान पर , बन आती हो तुम
कुछ तो रहम करो , उसकी जान तुम बचाओ
किसी के लिए , शौक का परवाना हो तुम
आशियाना जिनका नहीं , उनके लिए कितना मुश्किल आना हो तुम
जरा धीरे चलो , थोड़ा रहम करो
बहुत हो चुका , अब चली भी जाओ
"सर्द हवाओं"
(स्वरचित)
विवेक आहूजा
बिलारी
जिला मुरादाबाद
@9410416986
Vivekahuja288@gmail.com
शौहरत शायरी, शौहरत अर्थ , शौहरत
"शौहरत" ( मुक्तक )
इंसान पर जब कुछ नहीं होता है ,वह सारे जहां में रोता है ।
मिल जाती जब "शौहरत" उसे ,
अपना वो आपा खोता है ।
कुदरत का निजाम समझ ओ बंदे ,
"शौहरत" तमाशा पल का होता है ।
गुरुर टिका नहीं किसी का इस जहां में ,
काटता फसल वही बीज जो वो बोता है ।।
(स्वरचित)
विवेक आहूजा
बिलारी
जिला मुरादाबाद
@9410416986
Poem प्राकृति , शायरी, प्रकृति कविता
प्रकृति के क्रोध से , बच के रहना आप
सोच समझकर कीजिए ,छोटा-छोटा पापधरती तक है कांप रही , देख प्रकृति का रूप
वन तो तुमने काट दिए , बिगाड़ दिया स्वरूप
महादेव के हाथ है , मझधार में अटकी नाव
हमको बस है चाहिए , उनकी कृपा और शीतल छाँव
✍विवेक आहूजा
जिंदगी , जिदंगी क्या है, zindgi
जिंदगी जीने का नाम है ,
सुख और दुःख इसके इनाम है ,
गिरो, उठो और उठ कर बढो ,यही इसका पैगाम है ,
दुखो पर जो जीत पा जाए ,
उसे सौ सौ सलाम है ।।
"जिंदगी जीने का नाम है"
✍विवेक आहूजा
हिन्दुस्तान
"हिन्दुस्तान"
सारे जहाँ से झुक न सके , वो हिन्दुस्तान हमारा है
हमको अपनी जान से प्यारा , अपना ये भारत न्यारा है
कशमीर से कन्याकुमारी तक , इसका झन्डा लहराता है
देश का दुश्मन , यहाँ आने का सोच कर भी घबराता है
सारे विश्व में भारतवर्ष का , हरदम परचम लहराता है
हम सब है यहाँ भाई भाई , बच्चा बच्चा गाता है
जल सेना हो या थल सेना , भारत के रखवाले है
चारों दिशाओं के प्रहरी , वायुसेना के मतवाले हैं
जब जब दुश्मन ने , हमको ऑख दिखाई है
तब तब हमारे वीरों ने , उनको धूल चटाई है
"भारत माता की जय"
(स्वरचित)
विवेक आहूजा
बिलारी
जिला मुरादाबाद
@9410416986
Vivekahuja288@gmail.com
Likhe jo khat
"खत"
मैंने उसे खत लिखा , यह सोच कर कि जवाब आएगा ।मुझ बदनसीब के हिस्से में भी , शायद थोड़ा शबाब आएगा ।
उसने फाड़ कर फेंक दिया , मेरे खत को ।
सोचा ना था , नतीजा इतना खराब आएगा ।
अब हिम्मत नहीं , किसी को भी खत लिखने की मेरी ।
क्या पता जवाब , खराब या लाजवाब आएगा ।।
(स्वरचित)
विवेक आहूजा
बिलारी
जिला मुरादाबाद
@9410416986
Vivekahuja288@gmail.com
Subscribe to:
Comments (Atom)