Saturday, 20 February 2021

हिन्दुस्तान

 "हिन्दुस्तान" 


सारे जहाँ से झुक न सके , वो हिन्दुस्तान हमारा है
हमको अपनी जान से प्यारा , अपना ये भारत न्यारा है
कशमीर से कन्याकुमारी तक , इसका झन्डा लहराता है
देश का दुश्मन , यहाँ आने का सोच कर भी घबराता है
सारे विश्व में भारतवर्ष का , हरदम परचम लहराता है
हम सब है यहाँ भाई भाई , बच्चा बच्चा गाता है
जल सेना हो या थल सेना , भारत के रखवाले है
चारों दिशाओं के प्रहरी , वायुसेना के मतवाले हैं
जब जब दुश्मन ने , हमको ऑख दिखाई है
तब तब हमारे वीरों ने , उनको धूल चटाई है
"भारत माता की जय"

(स्वरचित)

विवेक आहूजा
बिलारी
जिला मुरादाबाद
@9410416986
Vivekahuja288@gmail.com 

No comments:

Post a Comment

कृपया पोस्ट को शेयर करे ............धन्यवाद