मानव स्वभाव
मिस्टर एक्स आपके खासम खास हैं ।आपसे अपनी पूरी दिल की बातें करते हैं ।आप भी उनसे अपने पूरे दिल की बातें करते हैं ।आप लोग साथ साथ घूमने जाते हैं आप जब ऑफिस आते हैं तो सबसे पहले मिस्टर एक्स से मिलते हैं ।आपकी हर अच्छी बुरी समस्या में आप दोनों एक दूसरे का पूरा सहयोग करते हैं ।अचानक मिस्टर एक्स की मुलाकात वाई से होती है। एक्स और वाई दोनों मिलने लगते हैं ।अब आपकी मुलाकात एक्स से बहुत कम हो रही है एक्स आपके तीन बार फोन करने के बाद भी आपका फोन नहीं उठाते हैं ।आपके भेजे हुए मैसेज का भी जवाब नहीं देते हैं। धीरे धीरे अब एक्स से आपकी दूरी बढ़ गई है ।एक्स और वाई अब साथ घूमते हैं आपस मे अपना हाल बाटते हैं ।धीरे-धीरे आप महसूस करते है की एक्स आपके दोस्त नहीं रहे।
क्या यह सच है ?
कितने प्रतिशत%
स्वरचित
मिस्टर एक्स आपके खासम खास हैं ।आपसे अपनी पूरी दिल की बातें करते हैं ।आप भी उनसे अपने पूरे दिल की बातें करते हैं ।आप लोग साथ साथ घूमने जाते हैं आप जब ऑफिस आते हैं तो सबसे पहले मिस्टर एक्स से मिलते हैं ।आपकी हर अच्छी बुरी समस्या में आप दोनों एक दूसरे का पूरा सहयोग करते हैं ।अचानक मिस्टर एक्स की मुलाकात वाई से होती है। एक्स और वाई दोनों मिलने लगते हैं ।अब आपकी मुलाकात एक्स से बहुत कम हो रही है एक्स आपके तीन बार फोन करने के बाद भी आपका फोन नहीं उठाते हैं ।आपके भेजे हुए मैसेज का भी जवाब नहीं देते हैं। धीरे धीरे अब एक्स से आपकी दूरी बढ़ गई है ।एक्स और वाई अब साथ घूमते हैं आपस मे अपना हाल बाटते हैं ।धीरे-धीरे आप महसूस करते है की एक्स आपके दोस्त नहीं रहे।
क्या यह सच है ?
कितने प्रतिशत%
स्वरचित
No comments:
Post a Comment