Tuesday, 30 June 2020

मानव स्वभाव
मिस्टर एक्स आपके खासम खास हैं ।आपसे अपनी पूरी दिल की बातें करते हैं ।आप भी उनसे अपने पूरे दिल की बातें करते हैं ।आप लोग साथ साथ घूमने जाते हैं आप जब ऑफिस आते हैं तो सबसे पहले मिस्टर एक्स से मिलते हैं ।आपकी हर अच्छी बुरी समस्या में आप दोनों एक दूसरे का पूरा सहयोग करते हैं ।अचानक मिस्टर एक्स की मुलाकात वाई से होती है। एक्स और वाई दोनों मिलने लगते हैं ।अब आपकी मुलाकात एक्स से बहुत कम हो रही है एक्स आपके तीन बार फोन करने के बाद भी आपका फोन नहीं उठाते हैं ।आपके भेजे हुए मैसेज का भी जवाब नहीं देते हैं। धीरे धीरे अब एक्स से आपकी  दूरी बढ़ गई है ।एक्स और वाई अब साथ घूमते हैं आपस मे अपना हाल बाटते  हैं ।धीरे-धीरे  आप  महसूस करते  है की एक्स आपके दोस्त नहीं रहे।
 क्या यह सच है ?
 कितने प्रतिशत%

स्वरचित

Monday, 29 June 2020

पिता पुत्र


पुत्र  की उम्र कोई 10 वर्ष होगी वह बाहर मैदान में खेल रहा था काफी देर खेलने के बाद पुत्र पिता के पास झोपड़ी में आया और खाने के लिए कुछ मांगने लगा पिता ने आज खाने में नूडल्स बनाए थे उसने दो कटोरी में नूडल्स रखकर उसे प्लेट से ढक दिया और एक कटोरी पर प्लेट के ऊपर एक अंडा भी रख दिया अब उसने पुत्र को बुलाया और कहां इन दोनों कटोरो में से एक कटोरा खाने के लिए चुन लो इसी बीच यह बताना आवश्यक है की पुत्र में  किसी भी चीज को अधिक से अधिक प्राप्त  करने की लालसा  बहुत अधिक  थी। पुत्र ने दोनों कटोरा को देखा और अपनी प्रवृत्ति के अनुसार उसे लगा कि वह कटोरा जिसके ऊपर अंडा रखा है उसमें समान अधिक है अत: उसने जिस कटोरे पर अंडा रखा था उसे खाने के लिए चुन लिया उसके पिता ने वह कटोरा उसे दे दिया । पुत्र अंदर ही अंदर काफी प्रसन्न हो रहा था कि आज उसने फिर अधिक प्राप्त किया है और वह खुशी-खुशी नूडल्स और अंडा खाने लगा ।इसी बीच उसने सोचा कि चलो यह देख लेते हैं कि दूसरे कटोरे में क्या है उसे देख कर बड़ी हैरानी हुई कि जो कटोरा प्लेट से ढका था उसमें नूडल्स के अतिरिक्त दो अंडे भी थे पुत्र को बड़ा पछतावा हुआ कि उसने वह कटोरा क्यों नहीं चुना ।पिता ने पुत्र को बुलाया और कहा की आज की घटना से हमें यह सीख मिलती है कि जो दिख रहा है वह ज्यादा हो ऐसा नहीं है कई बार आपका फायदा आपको नहीं दिखाई पड़ता।
अगले दिन पुत्र फिर खेलने गया और जब खेल कर वापस आया तो पिता ने पिछले दिन की तरह ही दो कटोरी में नूडल्स रखे हुए थे व उन्हें प्लेट से ढका हुआ था तथा एक प्लेट के ऊपर एक अंडा भी रखा था । पिता ने पुत्र से फिर कहा कि अपने लिए खाने का एक कटोरा चुन लो पुत्र ने बिना देर किए नूडल्स का कटोरा जो प्लेट से ढका हुआ था उठा लिया लेकिन उसने जैसे ही कटोरे से प्लेट हटाई तो वह भौचक्का रह गया कटोरी में सिर्फ नूडल्स ही थे ।उसमें एक भी अंडा नहीं था उसे फिर अफसोस हुआ कि काश वह प्लेट के ऊपर एक अंडे वाला कटोरा उठा लेता ।तभी उसके पिता आए और उन्होंने उससे कहा आज के वाक्या से हमें यह सीख मिलती है की तजुर्बा हमेशा सही साबित हो ऐसा नहीं है अतः हमें कोई भी कार्य करने से पहले सोच समझकर अपने दिमाग का इस्तेमाल कर कदम उठाना चाहिए।
तीसरे दिन पुत्र मैदान पर खेल कर वापस जब झोपड़ी में आया तो पिता ने फिर दो कटोरी में नूडल्स रखे हुए थे और उन्हें प्लेट से ढका हुआ था तथा एक प्लेट के ऊपर  एक अंडा रखा था ।पिता ने पुत्र से फिर कहां कि अपने खाने के लिए कटोरा चुनो ।पुत्र ने पिता से कहा नहीं आज मैं खाने के लिए कोई कटोरा नहीं चुनुगा क्योंकि मुझे आज भूख नहीं है ।आज कटोरा पहले आप चुने  पिता ने पुत्र से कहा तुम छोटे हो पहले तुम्हारा हक बनता है ।लेकिन पुत्र मानने को तैयार नहीं था अंततः पिता को कटोरा चुनना पड़ा पिता ने वह कटोरा चुना जो प्लेट से ढका हुआ था और उसके ऊपर एक अंडा रखा था । यह देख कर पुत्र मायूस हो गया और मन में विचार करने लगा कि अधिक वाला तो पिता जी ने पहले ही चुन लिया होगा और मरे मन से उसने दूसरा कटोरा उठा लिया और एक तरफ खाने के लिए बैठ गया। जैसे ही उसने कटोरे के ऊपर से प्लेट हटाई वह हैरान रह गया उसमें नूडल्स के अतिरिक्त दो अंडे भी थे उसके पिता उसके समीप आए और उसके सर पर हाथ फेरते हुए बोले आज के वाक्या से हमें यह सीख मिलती है कि यदि आप पहले दूसरों के विषय में सोचते हैं तो परमपिता परमेश्वर हमें अधिक देने का प्रयास करते हैं। अतः हमें पहले दूसरे के विषय में सोचना चाहिए और हमारा ख्याल स्वयं परमपिता खुद करेंगे।


vivekahuja288@gmail.com

स्वरचित

विवेक आहूजा
बिलारी
जिला मुरादाबाद
@9410416986

Sunday, 28 June 2020

कुछ अलग सा: दुर्वासा ऋषि का क्रोध बना था समुद्र मंथन का कारण

कुछ अलग सा: दुर्वासा ऋषि का क्रोध बना था समुद्र मंथन का कारण: यह  अपने समय का, या यूं कहें कि सर्वकालीन एक अकल्पनीय व अभूतपूर्व उपक्रम था ! कोई सोच सकता था भला कि दुर्वासा के एक श्राप से सारे जगत में कै...

वैसटन मैरी का मकबरा , western merry , मकबरा

 


यह उन दिनों की बात है जब देश के प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री थे और देश पर पाकिस्तान से युद्ध का खतरा मंडरा रहा था। क्योंकि हमारी सेना काफी मजबूत थी लेकिन शास्त्री जी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। इसलिए उन्होंने सभी युवा वर्ग को एनसीसी की ट्रेनिंग लेना अनिवार्य कर दिया ।जगह-जगह मिलिट्री के अधिकारियों द्वारा एनसीसी की ट्रेनिंग दी जाने लगी इसी क्रम में नई दिल्ली स्थित विभिन्न कॉलेजों यूनिवर्सिटी आदि में भी एनसीसी ट्रेनिंग के लिए आग्रह किया गया। वहीं नई दिल्ली में एक मेडिकल कॉलेज में भी एनसीसी ट्रेनिंग के लिए वहां की मैनेजमेंट को एक पत्र आया अब एनसीसी की ट्रेनिंग के लिए कुछ छात्रों ने डॉ आहूजा व डॉ विश्वास के नेतृत्व में ट्रेनिंग लेने का मन बनाया। ट्रेनिंग से संबंधित सभी लिखित प्रक्रिया पूरी होने पर करीब 20/25 छात्रों को ट्रेनिंग के लिए शिमला के निकट डिक साई में ट्रेनिंग के लिए जाना था। निर्धारित तिथि पर सभी छात्र दिल्ली से कालका होते हुए ट्रेनिंग के लिए डिक्स आई के लिए रवाना हुए कालका जी से आगे धर्मपुर स्टेशन के पास करीब दो-तीन किलोमीटर अंदर घने जंगलों के बीच मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर बना हुआ था। वहां सभी को गाड़ियों द्वारा ट्रेनिंग हेतु पहुंचाया गया और चार्ज एंड अटैक की ट्रेनिंग दी गई ।इसके अतिरिक्त सभी छात्रों ने एनसीसी के बी सर्टिफिकेट की ट्रेनिंग भी वहां पूरी करी ।अंतिम दिन जब ट्रेनिंग की समाप्ति की घोषणा हुई तो मेडिकल के छात्रों ने ट्रेनिंग सेंटर के चौकीदार से पूछा कि भाई यहां कोई घूमने की जगह भी है ।चौकीदार ने अपनी पहाड़ी भाषा में बताया के शाब जी यहां पर कोई घूमने की जगह नहीं है बस एक मकबरा है जहां कोई आता जाता नहीं आप वहां जाकर क्या करोगे । मेडिकल के छात्रों ने उस मकबरे के बारे में चौकीदार से जानने की कोशिश की तो चौकीदार विफर गया और बोला वहां कोई नहीं जाता और आप भी ना जाए क्योंकि रात को वहां पर परी आती है । परी का नाम सुन मेडिकल के छात्रों में परी को देखने की उत्सुकता और बढ़ गई और उन लोगों ने मन ही मन विचार कर लिया कि अब तो मकबरे पर जरूर जाना है। डॉ आहूजा व डॉ विश्वास ने अपने घनिष्ठ मित्रों संग उसी दिन शाम को वहां जाने का प्रोग्राम बना लिया शुरू में तो करीब-करीब सभी छात्र वहां जाने को मान गए लेकिन जब जाने का नंबर आया तो 8 छात्र ही वहां जाने को तैयार हुए । सभी आठों छात्र अपने हाथों में टॉर्च लिए मकबरे की तरफ को बढ़ने लगे करीब एक डेढ़ किलोमीटर चलने के पश्चात एक लकड़ी की टाल पर वह लोग रुक गए और वहां पर उपस्थित मुंशी से उस मकबरे के बारे में जानने की कोशिश की कि वह कितनी दूर है ।मकबरे का नाम सुनकर टाल का मुंशी सकपका गया और बोला आप लोग वापस चले जाएं वहां जाकर अपनी जान जोखिम में ना डालें ।लेकिन सभी लोग वहां जाने का पक्का मन बना चुके थे लिहाजा किसी ने मुंशी की बात को नहीं मानी हार कर मुंशी ने बताया के सामने पहाड़ी के पीछे मकबरा है और टाल से मकबरे पर जाने के लिए पहाड़ी के बराबर बराबर 4 फिट का ही रास्ता है उस 4 फीट के रास्ते के नीचे 100 फीट गहरा नाला है यह कहकर मुंशी बोला अब आप जाने कि जाएंगे कि नहीं लेकिन मेडिकल के छात्र मानने वाले कहां थे वे सभी लोग हाथों में टॉर्च लिए पहाड़ी के बराबर 4 फिट के रास्ते पर एक दूसरे का हाथ पकड़े पहाड़ से चिपक चिपक कर मकबरे की तरफ को चलने लगे रात घनी हो चुकी थी। डॉक्टर आहूजा डॉ विश्वास आदि मेडिकल के छात्र धीरे धीरे मकबरे की तरफ को बढ़ रहे थे कभी-कभी तो उनका हाथ पहाड़ी के किसी गड्ढे में पड़ता और उसमें से चमगादड़ या उल्लू का घोंसला छू जाता और उसमें से चमगादर और उल्लू निकल जाते यह देख सभी लोग काप जाते ।
आखिरकार डरते डरते सभी लोग सफलतापूर्वक मकबरे पर पहुंच गए तब तक चंद्रमा भी अपनी पूरी रोशनी बिखेर चुका था चंद्रमा की रोशनी में सफेद संगमरमर का वेस्टर्न मेरी का मकबरा दूध की तरह चमक रहा था ।उस मकबरे पर वेस्टर्न मैरी की लेटी हुई प्रतिमा थी और उनके निकट एक परी की मूर्ति बनी हुई थी। परी की गोद में एक बच्चा था दृश्य बहुत अनूठा था ।क्योंकि वहां काफी लंबे समय से कोई नहीं आया था लिहाजा वहां काफी झाड़ झंकार हो गए थे। सभी छात्रों ने मिलकर पूरे क्षेत्र की ढंग से सफाई की व कुछ समय वहां व्यतीत करने के पश्चात सभी लोग वापस ट्रेनिंग सेंटर की ओर चल दिए ।
असल में वेस्टर्न मैरी की कहानी वहां प्रचलन में इस प्रकार थी कि वह ब्रिटिश हुकूमत के समय एक ब्रिटिश अधिकारी की पत्नी थी वह डिकसाइ ट्रेनिंग सेंटर के आसपास सरकारी बंगले में रहती थी। एक बार उनके पति जो कि एक ब्रिटिश अधिकारी थे किसी सरकारी कार्य से कुछ माह के लिए इंग्लैंड को रवाना हुए उस समय वेस्टर्न मैरी गर्भवती थी वह सरकारी आवास पर अकेली रहती थी। उस समय लोगों का यह मानना था की एक परी वेस्टर्न मैरी से रोज मिलने आती है ।वह उनसे बहुत देर तक बातें करती है वह परी वेस्टर्न मैरि को अपनी बेटी समान मानती थी। कुछ समय पश्चात गर्भ काल पूर्ण होने पर प्रसव के दौरान वेस्टर्न मेरी का देहांत हो गया उसी समय उनके पति जो ब्रिटिश अधिकारी थे इंग्लैंड से वापस लौटे थे और उन्हें परी से संबंधित सारी बात पता चली की एक परी वेस्टर्न मैरी से रोज मिलने आती थी और और उन्हें अपना बेटी मानती थी ।यह सुन वेस्टर्न मैरी के पति ने डिक्सआई के निकट ही एक सफेद संगमरमर का वेस्टर्न मैरी का मकबरा बनवाया और उनके मकबरे के साथ एक परी का भी बहुत बड़ा बुत बनवाया ।
सभी छात्र मकबरे से लौटकर अपने ट्रेनिंग सेंटर वापस आ गए जहां पर ट्रेनिंग इंचार्ज अपने पूरे स्टाफ के साथ बड़ी बेसब्री से डॉक्टर आहूजा व डॉ विश्वास के साथियों का इंतजार कर रहा था ।उनके पहुंचते ही ट्रेनिंग इंचार्ज ने सभी छात्रों को बहुत डांटा और उनसे कहा कि अगर उन्हें कुछ हो जाता तो इसकी जवाबदेही किसकी होती इसके अतिरिक्त ट्रेनिंग इंचार्ज ने सभी छात्रों को कोनी के बल 1 किलोमीटर चलने की सजा भी सुनाई।
आज भी डॉ आहूजा व डॉ विश्वास के घनिष्ठ मित्र जब उस मकबरे पर जाने के प्रकरण को याद करते हैं तो शरीर में एक रोमांच पैदा हो जाता है।


विवेक आहूजा
तिलक अस्पताल
बिलारी, जिला मुरादाबाद
@9410416986
@7906933255
Vivekahuja288@gmail.com 

Thursday, 25 June 2020

Kid talk

In a classroom a teacher asked a kid(LKG) that 5 + 3 is what? The kid taken back a second and said "Don't know". You're so dump, its 8 don't you know these simple thing, said teacher. In response the kid, you bitch yesterday you only taught us 4 + 4 was 8. Now you're telling 5 + 3 is 8 🙄

Wednesday, 24 June 2020

Father age

😂😂😂
Just love these kids

Teacher:  How old is your father?
Kid:  He is 6 years.
Teacher:  What? How is this possible?
Kid:  He became father only when I was born.
Logic!!👌😳
😂😂😂
Children Are Quick and Always Speak Their Minds

Tuesday, 23 June 2020

BOY & GIRL

A boy asked a girl in a library, "Do you mind if I sit beside you"? The girl Answered with a loud angry voice; "I don't want to spend the night with you!! All the people in the library started staring at the boy and he was embarrassed. After minutes the girl walked quietly to the guy's table and said to him I study psychology and I know what man is thinking, I guess you felt embarrassed,right? The guy responded with a loud voice :$300 for one night That's too much!! and all the people in the library looked at the girl in shock and the guy whispered in her ears, "I study law and I know how to make someone guilty.😂😝😂👌..

Copied 

LIE DETECTER TEST

Akpos bought a Lie detector robot that slaps people who lie. He decided to test it at dinner: …
Akpos : Son where were you today during school hours?
SON : At school (robot slaps the Son and he immediately changes his mind) Okay I went to the movies!
Akpos : Which one?
SON : Harry Potter (robot slaps Son again!) Okay I was watching p*rn.
Akpos : What? When I was your age I didn’t even know p*rn! (robot slaps Akpos)
MUM : hahahahaha! After all he is your Son! (robot gives Mum a hot slap)
(Akpos fainted)
🤣🤣🤣😂😂😂

Copied 

HUMAN BEHAVIOR

How People Change :(
They Will Talk To You
Will Become Closer To You
Will Be Your Friend
Will Become Special
Will Become More Than Nothing
Will Keep On Telling That
I Cant Live Without You.
I Need You
I Really Miss You
And On&On&On. . . . .
Everything Will Be Going Fine
Suddenly They Will Get A New
Person In There Life
In Beginning
They Will Tell You About That
Person,
They Will Slowly Stop Talking
About That Person,
They Will Hide Things&Stop Sharng
Anything.
If You Call,
They Will Say I Will Call
You Later...
LITTLE BUSY Will Talk Later.
Then They Will Never Call You ,
You Will Think That Person Is Busy
But
ACTUALLY YOU HAVE LOST Him/Her..</3
TRUE OR FALSE ......!!

Copied 

AKPOS

A small boy named Akpos lived in a village in Warri, Nigeria. None of his classmates liked him because of his stupidity, especially his teacher, who was always yelling at him, "You are driving me crazy Akpos!" One day Akpos' mother came to the school to check on how he was doing. The teacher told his mother honestly, that her son is simply a disaster, getting very low marks and had never seen such a dumb boy in her entire teaching career! The mother was shocked at the feedback, withdrew her son from the school and even moved to another town! 25 years later, the teacher was diagnosed with an incurable heart disease. All the doctors strongly advised her to have an open heart operation, which only one surgeon could perform. Left with no other options, the teacher decided to have the operation, which was successful. When she opened her eyes after the surgery, she saw a handsome doctor smiling down at her! She wanted to thank him, but could not talk. Her face started to turn blue, she raised her hand, trying to tell him something but eventually died! The doctor was shocked and was trying to work out what went wrong. When he turned around, he saw our friend Akpos, working as a cleaner in the clinic, who had unplugged the oxygen equipment to connect his phone charger! Don't tell me you thought that Akpos became a doctor?

Copied
🤣🤣🤣😂😂😂

Monday, 22 June 2020

आन्दोलन , जन आन्दोलन, Andolan

[ ] आज काफी लंबे समय के बाद मंदिर की कार्यकारिणी की बैठक हो रही थी। हर एक शख्स को जो कार्यकारिणी का स्थाई सदस्य था उसे कार्यकारिणी से यही शिकायत थी की मीटिंग काफी लंबे समय बाद की जा रही है जबकि मीटिंग प्रतिमाह या प्रति 3 माह बाद होनी चाहिए ।मीटिंग में कार्यकारिणी के अतिरिक्त कुछ व्यापारियों को भी निमंत्रण दिया गया था ।
[ ] मीटिंग का मुख्य मुद्दा दशहरे मेले को किस प्रकार मनाना है व रामलीला मंचन की पूरी रूपरेखा की तैयारी का था । एजेंडे के मुताबिक कौन मुख्य अतिथि होगा एवं किस का सम्मान होगा आदि मसलों पर चर्चा होनी थी ।तभी एक वयोवृद्ध कार्यकारिणी के एक सदस्य ने दशहरे के इस आयोजन में डॉक्टर बी के, विशाल रस्तोगी ,राम प्रकाश शर्मा, आदेश गांधी आदि लोगों को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा तभी कार्यकारिणी के एक युवा सदस्य व कुछ व्यापारी हस्तक्षेप करते हुए इस प्रस्ताव का विरोध करने लगे। इन लोगों ने मंदिर के लिए क्या किया है जो आप इन्हें सम्मानित करने की बात कह रहे हैं। बाकी लोग भी मीटिंग में उनकी हां में हां मिलाने लगे वयोवृद्ध कार्यकारिणी के सदस्य को उन सभी लोगों का व्यवहार बड़ा नागवार गुजरा और उन्होंने सभी सदस्य व व्यापारी गणों से अपना पक्ष रखने का प्रस्ताव रखा सभी लोग शांति से उनकी बात सुनने लगे उन्होंने कहना शुरू किया-
[ ] यह उन दिनों की बात है जब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का राज हुआ करता था। श्री नारायण दत्त तिवारी यहां के मुख्यमंत्री हुआ करते थे एवं श्रीमती इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थी कांग्रेस की तो मानो तूती बोल रही थी जो चाहा वही हो रहा था किसी आम व्यक्ति के कांग्रेसी से उलझने का मतलब व्यक्ति की खैर नहीं था ।कोई व्यक्ति सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था वही अपना नगर शांति से गंगा जमुनी तहजीब का निर्वाह करते हुए सुचारू रूप से चल रहा था। एक दिन अचानक कुछ सरकारी गाड़ी से दो तीन अधिकारियों के साथ मंदिर की दीर्घा में प्रवेश करते हैं और मंदिर के निकट मैदान की नपत करने लगते हैं ।आसपास के लोग अचंभित होकर उन अधिकारियों के पास आए वह उनसे नपत करने का कारण पूछा तभी एक पुलिस वाला उस उस व्यक्ति को हडकाते हुए कहता है की क्योंकि यह जगह काफी लंबे समय से खाली पड़ी है अतः सरकार इसे अपने कब्जे में लेना चाहती हैं। इसलिए हम इस जगह को नाप रहे हैं इतनी बात सुन व्यक्ति अचंभित हो जाते हैं और यह बात पूरे नगर में फैल जाती है धीरे धीरे नगर के सैकड़ों लोग मंदिर में एकत्र हो जाते हैं। इसी बीच डॉक्टर बी के, विशाल रस्तोगी,रामप्रकाश शर्मा ,आदेश गांधी आदि लोगों को भी यह बात पता लगती है वह भी मंदिर परिसर में पहुंच जाते हैं काफी लंबी बहस व जद्दोजहद के बाद नपत करने आए अधिकारी को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ता है। उनके जाने के बाद लोग वहीं पर डटे रहते हैं और आगे इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए रणनीति बनाई जाती है व तय किया जाता है की डॉक्टर बी के सहित 27 लोग इस आंदोलन की कमान संभालेंगे। शाम होते-होते पूरा नगर मंदिर परिसर में इकट्ठा हो जाता है व हाईवे को जाम कर देते हैं देर रात तक जाम को देखते हुए प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगते हैं और वह विशाल रस्तोगी आदेश गांधी सहित 27 लोगों को जो आंदोलन को लीड कर रहे थे कई प्रकार से डराने का प्रयास करते हैं जैसे जेल में डाल देंगे सरकार के खिलाफ जाओगे तो बहुत बुरा होगा। परंतु वह लोग टस से मस नहीं होते और अंततः पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती है। गिरफ्तारी के बाद जिला कारागार ले जाते हुए पुलिस उन्हें लालच देती है कि यदि आप आंदोलन वापस ले लेते हो तो हम आपको अभी छोड़ देंगे लेकिन कोई भी व्यक्ति पीछे हटने को तैयार नहीं होता मजबूरन पुलिस को सभी 27 आंदोलनकारियों को जिला कारागार जेल में भेजना पड़ता है। तथा मुकदमा डॉक्टर बी के बनाम उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से दर्ज होता है जिला कारागार में जब लोगों को पता चलता है कि मंदिर में अवैध कब्जे के विरोध में यह आंदोलन हुआ है तो आ परोक्ष रूप से सभी कर्मचारी बंदी आदि लोग आंदोलनकारियों को पूर्ण समर्थन देते हैं तथा सैकड़ों की तादाद में विधायक सांसद आदि लोग उनसे रोज मिलने जिला कारागार में आते हैं ।इस प्रकार सभी 27 व्यक्तियों को प्रतिदिन लोभ लालच देकर तोड़ने की कोशिश चलती रही सरकार उन्हें डालती रही की वह आंदोलन वापस ले ले या अपनी जमानत करवा ले पर कोई भी आंदोलनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं होता और अंत में 14 दिन के बाद जेल प्रशासन को निजी मुचलका पर सभी आंदोलनकारियों को छोड़ना पड़ा।
[ ] जेल से बाहर आने पर नगर का जीवन सामान्य सा रहा परंतु सरकार ने उन 27 आंदोलनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जो करीब 7 वर्षों तक चला कोई गवाह ना होने के कारण अंत में मुकदमा छूट गया इस प्रकार मंदिर की जमीन पर इसके बाद सरकार की तरफ से इस तरह का कोई प्रयास नहीं किया गया।
[ ] वयोवृद्ध कार्यकारिणी के सदस्य ने अपनी बात को यहां पर विराम दे दिया। पूरे कक्ष में सन्नाटा था सभी लोग मन ही मन अपने अपने द्वारा कहे गए वक्तव्य से शर्मिंदा थे पर कुछ कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे ।वयोवृद्ध कार्यकारिणी सदस्य में चुप्पी को तोड़ते हुए कहा कि मैं उन 27 लोगों में से एक हूं और यह कहते हुए उनका गला रूंध गया सभी लोगों ने उन्हें संभाला वा सर्वसम्मति से सभी 27 लोगो को जिन लोगों ने मंदिर के आंदोलन को चलाया था को सम्मानित करने का फैसला लिया इस प्रस्ताव के साथ मीटिंग का समापन हो गया व सभी सदस्य यह कहते हुए चले गए देखो कार्यकारिणी की अगली मीटिंग कब बुलाई जाती है।


विवेक आहूजा
तिलक अस्पताल
बिलारी
@9410416986
vivekahuja288@gmail.com



Sunday, 21 June 2020

SMART STUDENTS

THE FOUR SMART STUDENTS.
One night four college students were out partying late night and didn’t study for the test which was scheduled for the next day. In the morning, they thought of a plan.
They made themselves look dirty with grease and dirt.
Then they went to the Dean and said they had gone out to a wedding last night and on their way back the tire of their car burst and they had to push the car all the way back. So they were in no condition to take the test.
The Dean thought for a minute and said they can have the re-test after 3 days. They thanked him and said they will be ready by that time.
On the third day, they appeared before the Dean. The Dean said that as this was a Special Condition Test, all four were required to sit in separate classrooms for the test. They all agreed as they had prepared well in the last 3 days.
The Test consisted of only 2 questions with the total of 100
Points:

1) Your Name? __________ (1 Points)
2) Which tire burst? __________ (99 Points)
Options – (a) Front Left (b) Front Right (c) Back Left (d) Back Right

Moral of the story:
Take responsibility or you will learn your lesson.
A crab was once running on the sea shore and was admiring its beautiful footprints. Suddenly a huge wave splashed and washed away the footprints.The crab said to the wave, "I considered you as one of my best friends, so what made you do this? *" The wave replied, A fisherman was following your footprints, that's why I cleared it off... "Relationships mean caring beyond imagination". Value them and don't ever doubt the intentions.
Be Your Brother's Keeper ..Never hurt those who value you in life.

Copied 
Be Patient
Speed is the new buzzword. It’s not difficult to realize how this generation is obsessed with speed. They don’t know where they are going but they can tell you at what speed they are traveling.
They equate speed to success and patience to punishment. They simply cannot wait for anything. As someone sarcastically put it, ‘they even want instant patience'. But suffice to say that while speed is important speed is not the most important thing in life. Direction and stability are factors to be prioritized above speed. A cripple in the right direction will beat a runner in the wrong direction.   And speed without stability is a disaster waiting to happen.  We all need patience. To be patient is to prudent. 
Without patience we will miss out on important things in life. Patience adds clarity to vision. Patience leads to maturity. Patience is when speed, stability and common sense are aligned. Yes, ‘patient is bitter but it’s fruit is sweet', said Jean-Jacques Rousseau. Be patient!!!

मिञता

                       
आज सुबह विनय ने काफी जल्दी मेडिकल की दुुकान खोल ली थी और लगातार कई डॉक्टरों के दवाई लेने आने के कारण वह काफी थक भी गया था तभी उसके सामने उसकी हम उम्र चश्मा लगाए हुए एक व्यक्ति अपने पूरे परिवार सहित खड़ा हो गया एक बार को तो विनय भौचक्का रह गया और उछलकर अपने मित्र जीके को गले लगा लिया तदोपरांत वह जीके को अपने निवास पर लाया वहा अपनी पत्नी व बच्चों से जीके का परिचय करवाया। विनय की माता जी व पिताजी जीके से भलीभांति परिचित थे ।जीके ने तुरंत ही विनय की माता जी का पिता जी के चरण स्पर्श करें वह उनका आशीर्वाद लिया ।सभी लोग परस्पर एक दूसरे को अपना परिचय दे रहे थे और बातचीत कर रहे थे तभी जीके के छोटे पुत्र ने जीके से कहा पापा आपने हमें कभी विनय अंकल के बारे में नहीं बताया कि वह आपके इतने घनिष्ठ मित्र हैं। यह सुनकर जीके को कोई जवाब देते नहीं बन रहा था तभी विनय ने बीच में बात काटते हुए जीके के पुत्र से कहा कि आप हमारी मित्रता के बारे में जानना चाहते हो। सभी बच्चों ने विनय को चारों ओर से घेर लिया और अपने बारे में बताने का अनुरोध करने लगे विनय ने जीके की अनुमति से सुनाना शुरू किया यह उन दिनों की बात है जब विनय नवी कक्षा का छात्र था और पारकर कॉलेज के हॉस्टल में रहता था रोज की तरह सुबह तैयार होकर वह कॉलेज गया और कॉलेज के उपरांत जब वापस हॉस्टल में आया तो देखा की एक तगड़ा सा लड़का विनय की चारपाई पर बैठा हुआ है। दो व्यक्ति भी उस लड़के के साथ मौजूद थे ।उन्होंने विनय से पूछा कि आप बिलारी रहते हो तो विनय ने तुरंत हामी भर दी उन्होंने बताया कि यह लड़का उनका छोटा भाई है। जिसका नाम जी के हैं और यह अब तुम्हारे साथ हॉस्टल में रहेगा जीके भी तब नवी कक्षा में थे वह जीके का विनय से पहला परिचय था ।भाइयों के जाने के पश्चात जीके और विनय परस्पर काफी देर तक बातें करते रहे हॉस्टल में जीके और विनय को एक ही कमरा एलॉट हुआ तथा उनकी अलमारी भी एक थी कुछ समय में ही जीके और विनय बहुत ही घनिष्ट मित्र हो गए अब चाहे सुबह उठना हो नाश्ता करना हो पढ़ाई करनी हो या कॉलेज जाना है। दोनों संग संग ही जाते थे क्योंकि जीके का गांव बिलारी के नजदीक था लिहाजा बिलारी से मुरादाबाद व मुरादाबाद से बिलारी आना जाना है सभी संग संग ही होता था ।आपसी सौहार्द के बीच जीके और विनय ने नवी कक्षा अच्छे नंबरों से पास कर ली जीके के माता पिता व विनय के माता पिता दोनों की परीक्षा फल से काफी संतुष्ट थे ।नवी कक्षा के बाद अब दसवीं कक्षा में जीके और विनय पर बोर्ड परीक्षाओं का काफी दबाव था जी के के भाई ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में कॉलेज टॉप किया था लिहाजा जीके पर भी अच्छे नम्बर लाने के लिए काफी दबाव था। जीके समय-समय पर अपने भाई से बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने हेतु टिप्स ले लिया करते थे जीके और विनय दोनों ने जल्द ही अपना हाईस्कूल का पूरा सिलेबस कर लिया था और बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए थे उन दिनों प्री बोर्ड का चलन नहीं था लिहाजा छमाही परीक्षा ही प्री बोर्ड की तरह होती थी छमाई परीक्षाओं में पूरा कोर्स आता था विनय और जी के दोनों अपनी अपने क्लास टीचर से छमाही परीक्षा के टाइम मिलने गए और उनसे पूछा की इस अर्धवार्षिक परीक्षा का क्या महत्व है तब उनके क्लास टीचर ने कहा कि यह परीक्षा सिर्फ प्रैक्टिस के लिए है इसके नंबर कहीं नहीं जुड़ेंगे शायद इसका रिजल्ट भी ना आए अब जी के और विनय दोनों क्लास टीचर से बात कर कर हॉस्टल आ गए और यह सोचने लगे की अर्धवार्षिक परीक्षा दे या ना दे पहले तो दोनों में यह विचार करा की चलो परीक्षा देने में क्या हर्ज है और इस प्रकार पहला पेपर दे दिया परंतु पहला पेपर देने के बाद दोनों ने सोचा किस प्रकार तो काफी समय नष्ट हो जाएगा हम परीक्षा ना दे करके घर पर ही तैयारी करें तो ज्यादा बेहतर होगा । हॉस्टल के वॉर्डन स्कूल के टीचर आदि जितने भी शुभचिंतक थे उन लोगों ने विनय और जी को को बहुत समझाया कि यह परीक्षा तुम्हारे फायदे के लिए ही है लेकिन विनय और जी के मानने को तैयार नहीं थे । उनका तर्क था कि हम घर पर ज्यादा बेहतर तरीके से तैयारी कर सकते हैं इस प्रकार विनय और जीके ने अगला पेपर छोड़ दिया ।
अब विनय और जीके ने सोचा की घर जाकर तो तैयारी करनी है तो पहले आज चलो पिक्चर देख लेते हैं और दोनों पिक्चर देखने चले गए अगले दिन विनय और जीके बिलारी आ गए वहां से जीके अपने गांव चले गए घर पहुंचकर विनय ने अपनी माता जी को सारी बात बताई कि वह अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं दे रहे हैं और घर पर रहकर ही बोर्ड एग्जाम की तैयारी करेंगे विनय की बात सुनकर विनय की माताजी चुप रही और कुछ ना बोली जब दोपहर को विनय के पिता जी घर आए तो उन्होंने विनय के द्वारा कही गई सारी बात विनय के पिताजी को बताई अब यह बात चल ही रही थी किसी ने दरवाजा खटखटाया और विनय ने फौरन दरवाजा खोल कर देखा की जी के वहां जीके व उसके दोनों बड़े भाई विनय के घर आए हुए थे । अब तो विनय के पिताजी व जीके के दोनों भाइयों ने मिलकर विनय और जी के दोनों की बहुत डांट लगाई और उन्हें तुरंत वापस जाकर अर्धवार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए कहा अभी तो घर में विनय और जी के नए पिक्चर वाली बात नहीं बताई थी वरना क्या होता कहना मुश्किल था घरवालों के हुक्म के मुताबिक विनय और जी के दोनों वापस हॉस्टल आ गए और अगले दिन की अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी करने लगे सुबह जब क्लास टीचर वार्डन आदि लोगों ने विनय और जीके को देखा तो वह मन ही मन मुस्कुराए और उन्हें समझते देर न लगी के कान कहां से उमठे गए हैं । कुछ दिन तक तो विनय और जीके को बड़ा असहज लगा लेकिन बाद में जीवन चर्या आराम से बीतने लगी जल्द ही अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम भी आ गया विनय व जीके के सभी विषयों में नंबर अच्छे थे सिवाय उन दो पेपरों के जिनमें वह अनुपस्थित रहे थे । इसके पश्चात विनय बाजी के दोनों अपने-अपने घर आ गए वह बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने लगे धीरे-धीरे बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक आ रही थी और आखिर वह दिन भी आ गया जब बोर्ड की परीक्षाएं विनय और जीके को देनी थी बोर्ड की सभी परीक्षाएं विनय और जीके की बहुत अच्छी हुई बोर्ड की परीक्षाओं के पश्चात विनय और जी के दोनों अपने-अपने घर आ गए और बोर्ड की परीक्षा का परिणाम का इंतजार करने लगे उस समय इंटरनेट नहीं हुआ करता था इसलिए अखबारों में ही परीक्षा का परिणाम आया करता था विनय प्रथम श्रेणी में बोर्ड की परीक्षाओं में पास हुआ जिसकी सूचना विनय के ताऊ जी स्वयं लेकर चंदौसी से आए विनय को जीके के परिणाम की भी चिंता थी ।उसने अपने व्यक्तिगत सूत्रों से पता लगवाया की जीके का परीक्षा परिणाम क्या रहा तो पता चला किसी के भी प्रथम श्रेणी में पास हुआ है 8 दिनों बाद जीके और विनय दोनों अपनी मार्कशीट लेने कॉलेज साथ-साथ आए मार्कशीट आ चुकी थी। विनय और जी के दोनों मार्कशीट लेने तुरंत अपने क्लास टीचर के पास पहुंचे तो पता चला कि विनय के 65% वह जीके के 75% नंबर आए थे यह यह देख कर विनय का फ्यूज उड़ गया और वह सोचने लगा की जीके ने और उसने दोनों ने तैयारी तो साथ साथ की है लेकिन नंबरों में इतना फर्क कैसे 8 या 10 नंबर ज्यादा होते तो बात अलग थी मगर विनय ने जीके से उस समय कोई बात नहीं की और दोनों चुपचाप वापस बिलारी आ गए घर पर सब बहुत खुश थे । विनय और जीके के माता पिता उनकी परफॉर्मेंस से अत्यंत प्रसन्न थे परंतु विनय के मन में यह सवाल बार-बार खाए जा रहा था की जीके के नंबर इतने अधिक कैसे आए इसी दौरान जीके के यहां एक प्रोग्राम का निमंत्रण विनय के घर आया और जीके ने विनय से जरूर आने का वादा लिए विनय जीके के घर प्रोग्राम से पूर्व भी पहुंच गया वाह उनके माता-पिता का आशीर्वाद लिया जीके का घर गांव में बड़ा आलीशान बना हुआ था । जीके अपने घर की छत पर विनय को ले गया वहां जी के और विनय दोनों चुपचाप बैठे रहे जीके विनय की प्रश्न सूचक दृष्टि भाप गया था और उसने विनय से पूछा कि तुम मेरे इतने अच्छे नंबरों से प्रसन्न नहीं हो विनय ने जीके से कहा ऐसी कोई बात नहीं जीके ने विनय से कहा मैं तुम्हारा मित्र हूं अगर कोई बात है तो मुझसे बेहिचक पूछो तब विनय ने जीके के ऊपर प्रश्नों की बौछार कर दी जिसक सार यह था की जब वह दोनों साथ-साथ पढ़े साथ साथ घूमने और साथ साथ ही तैयारी करें तो दोनों के नंबरों में इतना फर्क कैसे जीके यह सुन थोड़ी देर शांत रहे फिर उन्होंने बताया कि वह सिलेबस में प्रयुक्त गणित व साइंस की किताबों के अतिरिक्त अन्य किताबों से भी पढ़ाई किया करते थे । जिससे कि अच्छे नंबर आ सकें विनय को जीके की यह बात सुनकर बहुत गुस्सा आया और विनय ने जीके से कहा कि यह बात तुम्हें मुझे बतानी चाहिए थी कि तुम अन्य लेखकों की किताबें भी पढ़ते हो जीके ने तुरंत अपनी गलती स्वीकारी व भविष्य में कभी इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा ना करने की कसम ली काफी देर आपसी बहस के बाद दोनों इस नतीजे पर पहुंचे की 11वीं कक्षा में एक जैसे विषय होने पर प्रतिस्पर्धा तो होगी और मित्रता बचानी मुश्किल हो जाएगी अतः 11वीं में विनय और जीके ने अलग अलग विषयों का चयन किया इस प्रकार दोनों अपने-अपने विषयों में अपनी-अपनी तैयारी करते थे ।इस प्रकार दोनों ने 12वीं में गुड सेकंड डिवीजन से पास की विनय तत्पश्चात चंदौसी व जीके आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ चले गए विनय और जीके का संपर्क काफी टाइम तक बना रहा परंतु अब की बार 10 वर्षों के पश्चात मुलाकात हुई यह कहकर विनय शांत हुआ और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी बच्चों विनय और जीके की कहानी सुनकर खुश हुए पश्चात जीके ने विनय से विदा ली और जल्दी आने का वायदा किया।

विवेक आहूजा
तिलक अस्पताल
बिलारी जिला मुरादाबाद
@9410416986
@7906933255
Vivekahuja288@gmail.com

2 Wives chatting in office :
Wife 1 : I had a fine evening, how
was yours??
Wife 2 : It was a disaster. My
husband came
home, ate his dinner in 3 mins &
fell asleep in 2
mins .
How was yours ?
Wife 1 : Oh mine was amazing !
My husband came home and took
me out for a
romantic dinner. After dinner we
walked for an
hour. When we came home he lit
the candles
around the house. It was like a fairy
tale !
At the same time, their husbands
are talking at
work.
Husband 1 : How was your
evening ?
Husband 2 : Great. I came home,
dinner was on
the table, I ate & fell asleep. N
about you ?
Husband 1 : It was horrible. I came
home, there's
no dinner, they cut the electricity
because I forgot
to pay the bill; so I took her out for
dinner which
was so expensive that didn't have
money left for a
cab or auto. We walked home which
took an hour
& when we got home I
remembered there was no
electricity so I had to light candles
all over the
house !!!!
MORAL : PRESENTATION DOES
MATTER ......
NO MATTER WHAT THE REALITY IS !!
LEARN GOOD PRESENTATION
TODAY, IT MATTERS.
#Stay_blessed!
What is the most Dangerous alphabet.?
.
.
.
...
.
.
.
W
Because all worries start with W
Who?
Why?
What?
When?
Which?
where?
War,
Weapon,
Wine,
And the most dangerous
.
.
.
. .
.
.
Woman :D
Do you agree

FATHER

FATHER’S LOVE
(Happy Father's Day)

One day little 12 years old girl asked her Father, “What are you going to gift me for my next birthday?” Father smiled and said, “There is much time, so wait till your birthday.”

Just after few days of this conversation, the girl fainted and was rushed to the hospital. After checking on the girl, the doctor came out and informed the family that the girl had a bad heart and probably she will die. Everyone in the family was shocked to hear that and didn’t know what to do.

While the girl was lying on the hospital bed and her father was sitting near her, she asked, “Daddy, am I gonna die?” Father replied, “No dear, you will live”. He gave her a warm hug and kissed her on the forehead and left weeping. The girl said, “How can you be so sure daddy?” The father turned round and said, ”I know.”

After some time the girl got treated and was recovering, at the same time she turned 13. After she came home, she found a letter on her bed.

It says, “My sweet kid, if you are reading this, it means everything went well as I told you. You remember? Once you asked me what I’m gonna gift you for your birthday. Well, at that time I didn’t know what I’m gonna give you but now my present to you is MY HEART.”

FATHER DONATED HIS HEART FOR HER DAUGHTER.

MORAL LESSON: Our Fathers Love us, they make selfless sacrifices to keep us happy and safe. So, always respect and Love your father because you don’t know what they had given up for you.
DON'T JUST LAUGH LEARN THE LESSON.

A secretary received an expensive pen from her boss as a birthday present. Later she sent a text to thank him. The boss's wife read the text, became furious & packed out of the house. The boss was puzzled, he couldn't understand why, until he took his time to read his secretary's text.
"Thanks boss your penis so beautiful, I like it so much".

So remember when texting, spacing is very important.

FRIENDSHIP

Mohan and Sohan were friends. They lived in a village. Once they made a plan to go to Varanasi. They passed through a forest. Wild animals lived in that forest.
On the way, they saw a bear. Sohan was selfish. He climbed up a tree to save his life. Mohan could not climb up the tree. He lay down on the ground. He held his breath. The bear smelt him and took him to be dead.
He went away. Sohan came down. He asked Mohan "What was the bear speaking in your ears?" Mohan replied, "He advised me to beware of those friends who run away in time of danger".
Moral: A friend in need is a friend indeed.

Friday, 19 June 2020

Story

JUST FOR LAUGH.

A fat man saw an advertisement that said, "Lose 5kg in a week".
He made a phone call and said, "  l would like to join!". The lady who responded welcomed the idea and asked him to be ready 6am the following day.
The following morning, he got to the gym and was taken to a room. He opened the door and found a beautiful woman there dressed in only a shirt and underpants. She said, " If you can  catch me you can sleep with me." The lady started running while the man started to run after her. But he could not catch her. During the whole week, he tried hard to catch her but could not. He, however, lost 5kg in the process.
He then asked for the 10kg program. The next time, he opened the door and found another woman dressed in bikini who said, "If you catch me you can sleep with me." He lost 10kg  although he did not catch the woman.
So, he thought this was an awesome program and then requested for the 25kg weight loss program. The lady said, "Are you sure? It's really tough!!" "Why not?" he asked. The following day at 6a.m., he opened the door expecting a half naked girl. But he found a mad woman instead.
The mad woman said," If I catch you, I will sleep with you" .
That week, the man lost 40kg.
😂😂😂😂😂😂


(Collect from Facebook)

Sunday, 14 June 2020

SOUTH EX

     SOUTH EXTENTION  शिक्षा  व फैशन का समागम

साउथ एक्स जो कि दिल्ली के दक्षिण हिस्से में मौजूद  है  जिसके आसपास किदवई नगर आईएनए  लाजपत नगर डिफेन्स कॉलोनी एम्स मालवीय नगर जैसे बहुत ही विकसित कॉलोनी मौजूद है आर्थिक दृष्टि से बहुत ही संपन्न साउथ एक्स पुरे भारत वर्ष में दिल्ली की पहचान  बनी  हुई है यहाँ की शैक्षिक दर 87 प्रतिशत के करीब है यह दो भागो में बना हुआ है साउथ एक्स 1 व साउथ एक्स 2 यहाँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर  की बहुत से शोरूम है  इसके अतिरिक्त साउथ एक्स अपनी शिक्षण संस्थानों के लिए भी जाना जाता है यहाँ विभिन्न कोर्स के लिए बहुत से संस्थान मौजूद है जिसमे पुरे भारतवर्ष से युवक युवतिया आकर इन कोर्सो को कर के अपना भविष्य  सवारते है   हम साउथ  एक्स को शिक्षा व  फैशन स्थल कह  सकते है  शिक्षा के क्षेत्र में साउथ एक्स दिल्ली  ही नहीं बल्कि पुरे उत्तर भारत में काफी चर्चित है MBA /MCA / डिजिटल मार्केटिंग /एनीमेशन  आदि  यहाँ बहुत  कोर्स है इनके अतिरिक्त मेडिकल  व इंजीनियरिंग में में प्रवेश हेतु यहाँ काफी उच्च स्तर के कोचिंग संस्थान है जिनमे कोचिंग ग्रहण कर के छात्र डॉक्टर व इंजीनियर  बनने में सफलता हासिल कर रहे है      
यहाँ पर आने वाले छात्र जो की पुरे भारतवर्ष से आकर यहाँ कोचिंग करते है या किसी कोर्स में एडमिशन लेते है के लिए यहाँ पेइंग गेस्ट का धंधा जोरो पर चल रहा है  साउथ एक्स में रहने वाले करीब  50 प्रतिशत लोग अपने घरो पर पीजी का इंतजाम किये हुए है   जिससे बहार से आने वाले छात्रों को रहने खाने की सुविधा मिल जाती है तथा यहाँ रहने वाले लोगो को एक आय का साधन हो जाता है
साउथ एक्स में वैसे तो बहुत से शिक्षण संसथान है और सभी संस्थानों की अपनी विशेषता है तथा यहाँ पड़ने वाले विद्यार्थी आगे चलकर अपना
भविष्य उज्जवल कर सकते है
अगर हम फैशन की बात करे तो साउथ एक्स में एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बहुत से शोरूम रेस्टोरेंट आदि मौजूद है जिनमे मैक्डोनाल्ड डोमिनोस लाकोस्टय हल्दीराम लेविस आदि बहुत से देशी व विदेशी ब्रांड की शाखाए यहाँ खुली हुई है  जो साउथ एक्स की शोभा बड़ा रही है इन सभी बड़ी ब्रांड के शोरूमो में पूरी साउथ दिल्ली के लोग आकर खरीदारी करते है इसके अतिरिक्त विदेशो से आने वाले
मेहमान भी यहाँ के फैशन के कायल है  साउथ एक्स में  रहने  वाले लोगो की दिनचर्या एक अग्रणी समाज में रहने वाले लोगो की भाति है तथा पहनावा दिल्ली के फैशन का घोतक है

FRIENDSHIP

This morning, Vinay had opened the medical shop very early and he was also very tired due to the frequent doctors taking medicines, only then a man with his age glasses in front of him stood up with his entire family once. Vinay was aghast and jumped up and hugged his friend GK. Then he brought GK to his residence and introduced GK to his wife and children. Vinay's mother and father were well acquainted with GK. GK immediately touched Vinay's mother's father's feet and took his blessings. All the people were introducing themselves to each other and were talking and then only G.K. The younger son of GK told Papa you never told us about Vinay Uncle that he is such a close friend of yours. Hearing this, no response was being made to GK, when Vinay cut the middle and told the son of GK that you want to know about our friendship. All the children surrounded Vinay from all around and started requesting to tell about themselves. Vinay started listening with the permission of GK. It was a matter of days when Vinay was a student of Navi class and lived in the hostel of Parkar College everyday. As he got ready in the morning, he went to college and when he came back to the hostel after college, he saw that a strong boy is sitting on Vinay's bed. Two men were also present with the boy. He asked Vinay that if you live at all, then Vinay immediately agreed and told that this boy is his younger brother. Whose name is GK and it will be with you in the hostel now GK was also in Navi class when he was GK's first introduction to Vinay. After the brothers left GK and Vinay kept talking to each other for a long time in the hostel. The same room was allotted and their wardrobe was also one. In a short time GK and Vinay became very close friends now whether it is to get up in the morning, have breakfast or study or go to college. Both used to go together because GK's village was close to Bilari, so to go from Bilari to Moradabad and Moradabad to Bilari was with everyone. GK and Vinay passed Navi class with good numbers between the mutual harmony of GK. Both parents and Vinay's parents were quite satisfied with the exam results. After the new class, now GK and Vinay were in a lot of pressure on board exams in the tenth standard, GK's brother topped the college in the 10th and 12th examinations, so There was a lot of pressure on GK to get good numbers too. GK used to take tips from his brother from time to time to get good numbers in board exams. Both GK and Vinay soon completed their high school syllabus and were busy preparing for board exams. It was not the trend, so the half-yearly examination was like a pre-board. In the Chammai exams, the whole course came. Both Vinay and Ji went to meet their class teacher at the time of the half-term examination and asked them what is the significance of this half-yearly examination. The teacher said that this exam is only for practice, its numbers will not be added anywhere, maybe its results do not come, now both GK and Vinay came to the hostel after talking to the class teacher and started thinking whether to give half-yearly examination or not. Let both of them think what is the harm in taking the exam and thus gave the first paper, but after giving the first paper, both of them thought how much time will be lost if we do not give the exam and prepare at home much better Will happen . All the well-wishers of the hostel, the teacher of the Vorden School, etc., explained very much to Vinay and Ji that this examination is for your benefit but Vinay and Ji were not ready to accept it. He argued that we can prepare better at home, thus Vinay and GK left the next paper. Now Vinay and GK thought that if they want to go home and prepare, then today, let's see the picture today and both went to see the picture, the next day Vinay and GK came to Bilari, from there GK went to his village, after reaching home, Vinay told his mother Told the whole thing that he is not taking the half-yearly exam and will stay at home and prepare for the board exam, after hearing Vinay's mother kept quiet and said nothing when Vinay's father came home in the afternoon, he said by Vinay The whole thing was told to Vinay's father. Now this thing was going on. Someone knocked on the door and Vinay immediately opened the door and saw that GK and his two elder brothers were coming to Vinay's house. Now, Vinay's father and GK's brothers together scolded both Vinay and Zee and immediately asked him to go back to appear in the half-yearly examination and yet he had not told about the new picture of Vinay and Ji in the house or else It was difficult to say what happened, according to the orders of the family, both Vinay and Ji came back to the hostel and started preparing for the next year's half-yearly exam, when the class teacher warden, etc., saw Vinay and GK, they smiled and they Do not understand where the ears of Lagni have been raised. For a few days, Vinay and GK felt very uncomfortable, but later Jeevan Chariya started passing comfortably, soon the results of the half-yearly examination also came. The numbers in all the subjects of Vinay and GK were good except for the two papers in which he was absent. After this, both of Vinay Baji came to their respective homes, they started preparing for the board exams and gradually the board exams were coming closer and finally
The day has also come when Vinay and GK had to take the board examinations.All the board examinations of Vinay and GK were very good. After the board examinations, both Vinay and GK came to their respective homes and waited for the results of the board exam. At that time, there was no Internet, so the results of the examination used to come in the newspapers itself, Vinay passed the board examinations in the first class, whose information Vinay, who came from Chandausi himself, was also worried about the result of GK. He found out from his personal sources that what was the result of GK examination, then it was found out that anyone has passed the first class. After 8 days, both GK and Vinay had come to the college to come with their marksheet. When both Vinay and G got their marksheets, they immediately reached their class teacher and found out that Vinay's 65% was GK's 75% number, seeing that Vinay's fuse blew and he started thinking that both GK and he Preparations have been made together, but how much difference between the numbers would have been 8 or 10, the matter was different, but Vinay did not talk to GK at that time and both were quietly back at Bilari and everyone was very happy at home. Vinay and GK's parents were very happy with their performance but the question was being eaten again and again in Vinay's mind that how did GK's numbers come up so much, during this time, GK's invitation to a program came to Vinay's house and GK Vinay reached GK's house even before the program with the promise of coming to Vinay. Wow, took the blessings of his parents, GK's house was very luxurious in the village. GK takes Vinay to the roof of his house where both GK and Vinay are sitting silently. GK Vinay's questioning vision was steaming and he asked Vinay that you are not happy with my good numbers Vinay said to GK. Never mind GK said to Vinay, I am your friend, if there is anything, ask me without any hesitation, then Vinay bombarded GK with questions, the essence of which was that both of them read together and went along and preparing together. If we do not know how much difference between the two, GK kept quiet for a while and then told that he used to study other books besides mathematics and science books used in syllabus. So that the good numbers can come, Vinay got very angry on hearing of GK and Vinay said to GK that you should tell me that you read books of other authors too. GK immediately accepted his mistake and sometime in future I vowed not to compete in any type of competition. After a long debate, both of them came to the conclusion that there will be competition in the 11th class on similar topics and it will be difficult to save friendship, so in the 11th, Vinay and GK chose different topics. In this way, both of them prepared for their respective subjects. Thus, both passed Vinay from Good Second Division in the 12th. After that Chandausi and GK went to Lucknow for further studies. Vinay and GK kept in touch for a long time. But now, after 10 years of meeting, Vinay calmed down, and with a thunderous applause, all the children were happy to hear the story of Vinay and GK. After that GK left Vinay and promised to come soon.

Vivek Ahuja
Tilak Hospital
Bilari District Moradabad
@ 9410416986
@ 7906933255
Vivekahuja288@gmail.com

कृपया पोस्ट को शेयर करे ............धन्यवाद