Monday, 26 July 2021

प्रायश्चित | prayshchit


कहानी  : 


                           "प्रायश्चित"

                                 

EPISODE  : 2


असल में रैगिंग भी हॉस्टल में कई चरणों में होती थी , शुरू में तो सिर्फ परिचय आदि के साथ मजाक होता था । परंतु धीरे-धीरे यह काफी खतरनाक स्तर तक पहुंच जाती थी । इसी कारण से बच्चे हॉस्टल में आने से डरते थे ,लेकिन पढ़ाई तो करनी ही थी और हॉस्टल में होने वाले बच्चे इस दौर से गुजरते ही थे । यह हॉस्टल के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी थी । विनय ने सभी बच्चों को एकत्र किया और दीपू की रैगिंग आज से शुरू करने का प्लान बनाया गया ।  रात्रि 8:00 बजे भोजन आदि करने के पश्चात सभी सीनियर्स ने दीपू को अपने कमरे में बुला लिया । रैगिंग के प्रथम चरण में राजकुमार की ड्यूटी लगाई गई  ,कि वह दीपू को बहुत डरावनी कहानी  सुनाएगा । हॉस्टल  के बारे में बताएगा कि यहां भूत रहते हैं और यह हॉस्टल कब्रिस्तान में बना हुआ है आदि ।दीपू ने कमरे में प्रवेश किया और राजकुमार दीपू के करीब आकर बैठ गया पहले दीपू से उसके परिवार के विषय में पूछा गया । उसके बाद विनय भी वहीं आ गया और राजकुमार से कोई किस्सा सुनाने की जिद करने लगा । राजकुमार ने कहना शुरू किया की जिस कमरे में दीपू रहता है और उस अलमारी में जिसमें दीपू का सामान रखा है ,अब से करीब 5 वर्ष पूर्व एक लड़का रहता था  , उसका नाम संतोष था । एक दिन अचानक वह अपनी चारपाई पर मृत पाया गया और उसकी आत्मा आज भी हॉस्टल में घूमती रहती है । वह अपनी अलमारी  बार-बार खोल कर देखता भी है और चारपाई को भी उठा लेता है यह सुन दीपू के रोंगटे खड़े हो गए । तभी वॉर्डन साहब रात्रि की ड्यूटी पर राउंड लगाने आ गए ,  वार्डन  साहब को देख सभी बच्चे भाग कर अपने अपने कमरों में चले गए । 

दीपू अंदर ही अंदर बहुत डर गया था,  पूरी रात उसे नींद नहीं आई और सोच रहा था कि कहीं संतोष की आत्मा उसके पास ना आ जाये ।अगली सुबह कॉलेज जाते वक्त और वहां से वापसी पर दीपू ने हॉस्टल के कई बच्चों से इस बारे में पूछा की यह बात सच है ,तो सभी ने हामी भर दी क्योंकि विनय ने सब को पहले से ही धमका कर रखा हुआ था । विनय ने सभी से कह रखा था , कि दीपू को कोई सच नहीं बताएगा और दीपू की रैगिंग पूरे सप्ताह भर चलेगी ।  संतोष की आत्मा की बात सुन दीपू बुरी तरह घबरा गया था । कुछ दिनों तक विनय अपने मित्रों द्वारा दीपू को इसी तरह रात्रि में अपने कमरे में बुलाकर डरावनी कहानियां सुनाकर परेशान करता रहा , दीपू ने खाना-पीना तक छोड़ दिया था ।एक  दिन तो विनय ने दीपू से कहा कि यह हॉस्टल कब्रिस्तान में बना हुआ है और बहुत सी आत्माएं यहां पर घूमती ही रहते हैं कभी-कभी तो वह किसी बच्चे के अंदर भी प्रवेश कर जाती हैं । दीपू और भी परेशान हो गया लेकिन नया होने की वजह से वह अपने दिल का हाल किसी से कह भी नहीं सकता था ,अतः वह मानसिक रूप से बहुत परेशान रहने लगा । शनिवार का दिन था  शाम को सब स्वतंत्र होते थे कोई स्टडी टाइम नहीं था , शाम से रात तक सब बच्चे फ्री होकर एक दूसरे के कमरे में आया जाया करते थे । विनय ने अपने सब मित्रों को बुलाया और दीपू के रैगिंग का आज अंतिम चरण था और उस को तगड़ा झटका देने का फैसला किया गया । उन्होंने प्लान बनाया कि रात्रि 12:00 बजे के बाद जब सब बच्चे सो जाएंगे तब हम सब मिलकर दीपू की चारपाई को उठाकर फील्ड के बीच में रख देंगे । रात्रि जब दीपू गहरी नींद में सो गया तो विनय ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपू की चारपाई को उठा मैदान के बीच में रख दिया और राजकुमार ने एक भयानक सा मुखौटा लगाए उसकी चारपाई की एक तरफ बैठ गया । दीपू को जब थोड़ी हलचल महसूस हुई तो उसकी आंख खुल गई अपनी चारपाई मैदान में देख दीपू की चीख निकल गई जैसे ही उसने अपने समीप बैठे मुखोटे युक्त राजकुमार को देखा तो वह डर के मारे बेहोश हो गया।


क्रमश : 


(स्वरचित)


विवेक आहूजा

Saturday, 24 July 2021

प्रायश्चित | prayshchit


 

#कहानी  : 


                           "प्रायश्चित"

 

EPISODE : 1


आज हॉस्टल का पहला दिन था और बच्चे धीरे-धीरे अपनी गर्मियों की छुट्टी खत्म कर वापस हॉस्टल में आ रहे थे । #कक्षाएं भी आरंभ होने वाली थी अमूमन कॉलेज की कक्षा शुरू होने से दो-तीन दिन पहले ही हॉस्टल में बच्चे आने शुरू हो जाते हैं , पुराने बच्चे जो पहले से हॉस्टल में रह रहे होते हैं ,उन्हें तो सब कुछ पहले से पता होता है ।  परंतु जो बच्चे नए आते हैं उन्हें हॉस्टल के तौर तरीके सीखने में कुछ वक्त लग जाता है फ्रांसिस कॉलेज जो शहर का जाना माना इंटर #कॉलेज है के सामने बॉयज होम के नाम से मिशनरी का हॉस्टल बना हुआ है ।  यह हॉस्टल आजादी के पूर्व से ही मिशनरी द्वारा संचालित है इसे मिशनरी के लोग ही चलाते हैं । रूल रेगुलेशन यहां के बहुत  सुव्यवस्थित रुप से संचालित होने के कारण प्रतिवर्ष यहां आने वाले बच्चों की लाइन लगी रहती है । मिशनरी का होने के कारण कोई सिफारिश भी यहां काम नहीं आती अपनी पढ़ाई के आधार पर ही बच्चे यहां पर प्रवेश पाते हैं ।गर्मी की छुट्टियों के बाद धीरे धीरे बच्चे हॉस्टल में आने लगे और वार्डन द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने सामान को हॉस्टल में सेट करने लगे 

 हॉस्टल में करीब 15 /16 कमरे और तीन बड़े-बड़े हॉल हैं । कमरों में 6 बच्चों के रहने की व्यवस्था है प्रत्येक कमरे में 6 अलमारी व छः चारपाई होती है , बड़े हॉल में 12 से 15 बच्चों के रहने की व्यवस्था है इसमें करीब 15 अलमारी है वह 15 ही चारपाई होती हैं । लेट्रिन बाथरूम के लिए एक अलग से बिल्डिंग बनी हुई है ,जोकि कॉमन है । पुराने बच्चे जो पहले से कई वर्षों से हॉस्टल में रह रहे हैं उन्हें अच्छी तरह से पता है की हॉस्टल में जल्दी आने का अर्थ बढ़िया कमरे में प्रवेश होता है । हॉस्टल में सीनियर और जूनियर विंग अलग-अलग है । छोटे बच्चे (छठी से आठवीं तक) को बड़े हॉल में प्रवेश मिलता है । जबकि नवी से बारहवीं तक के बड़े बच्चों को कमरों में ठहराया जाता है । सारी प्रक्रिया वार्डन साहब के द्वारा की जाती है । इस तरह करीब डेढ़ सौ बच्चे हॉस्टल में हो जाते हैं ।सारे बच्चों के आने के पश्चात सीनियर हेड बॉय जोकि कक्षा 9 से कक्षा 12 के बीच व एक जूनियर हेड बॉय जो करीब कक्षा 6 से 8 के बीच का होता है, का चयन होता है । इसके अतिरिक्त खाने की व्यवस्था देखने के लिए एक किचन हेड बनाने की भी हॉस्टल में व्यवस्था होती है ,जो कक्षा 9 से कक्षा 12 के बीच का विद्यार्थी को ही चयनित किया जाता है । हॉस्टल का रूटीन इसी प्रकार चलता है । गर्मियों में सुबह 6:00 बजे वार्डन साहब और स्कूल के गेट पर एक घंटा गंगा रहता है, उसे बजा देते हैं । यह सुबह उठने का संकेत है और 7:00 बजे तक सभी विद्यार्थियों को स्कूल के लिए तैयार होकर कैंटीन पहुंचना होता है । वहां 7:00 से 8:00 के बीच सुबह का नाश्ता करके 8:00 बजे तक कॉलेज पहुंच जाते हैं । कॉलेज से 2:30 बजे छुट्टी के पश्चात वापस हॉस्टल आकर 3:00 से 4:00 के बीच में दोपहर के खाने का समय होता है । शाम 4:00 से 6:00 रेस्ट का टाइम है उसके पश्चात शाम को 6:00 से 8:00 के बीच में स्टडी रूम में पढ़ाई का नियम निर्धारित है , 8:00 बजे रात्रि भोजन के पश्चात बच्चे अपने कमरों में आ जाते हैं । इस प्रकार हॉस्टल की व्यवस्था पूरे वर्ष चलती है । सर्दियों में भी करीब-करीब इसी तरह का नियम रहता है । 

 विनय जोकि दसवीं कक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हुआ था, 11वीं में प्रवेश के लिए हॉस्टल में जल्दी आ गया वह करीब तीन-चार वर्षों से हॉस्टल में रह रहा था ,अतः हॉस्टल की सारी व्यवस्था उसे अच्छे से पता थी । अब वह हॉस्टल के सीनियर छात्र है , और उसकी गिनती सीनियर छात्रों में होती है । ग्यारहवीं में बायो ग्रुप लेकर वह डॉक्टरी के पेशे में जाना चाहता है , अतः स्कूल पहुंचकर उसने अपने अध्यापकों से बायो में प्रवेश संबंधी सारी प्रक्रिया की जानकारी ली  , बायो ग्रुप में #एडमिशन के पश्चात वह निश्चिंत हो हॉस्टल आ गया । अभी हॉस्टल खुले दो या तीन  दिन ही हुए थे हॉस्टल में कम ही बच्चे आए थे,  धीरे-धीरे साथ 8 दिन बीतने पर हॉस्टल फुल हो गया ।  छोटी-बड़ी सभी कक्षाओं के बच्चे हॉस्टल में आ चुके थे विनय क्योंकि सीनियर विंग में था उसे इस वर्ष सीनियर हेडब्वॉय बना दिया गया , हॉस्टल में उसका रुतबा था,  छोटी कक्षाओं के बच्चे उसे सुबह गुड मॉर्निंग और रात्रि गुड नाइट करना नहीं भूलते ,क्योंकि उस समय नए-नए बच्चे जो हॉस्टल में प्रवेश करते थे उनकी रैगिंग भी जमकर होती थी । हॉस्टल प्रशासन भी एक दायरे में रहकर नए बच्चों से हंसी मजाक की इजाजत दे देता था ।

 कॉलेज में हॉस्टल के बच्चों का रुतबा था अगर कोई बाहर का बच्चा हॉस्टल के बच्चे से झगड़ा कर ले , तो सभी हॉस्टल के #विद्यार्थी एकत्र होकर बाहर वाले बच्चे की धुनाई कर देते थे । यही कारण था कि बाहर के बच्चे हॉस्टल के बच्चों से दूर दूर ही रहा करते थे । 

एक दिन हॉस्टल में मैनेजर साहब और वार्डन साहब एक बच्चे को लेकर आए और उसका परिचय कराते हुए बोले "बच्चों यह #दीपू है और इसने कक्षा आठ में प्रवेश लिया है अब से यह तुम्हारे साथ हॉस्टल में ही रहेगा"  यह कहकर मैनेजर साहब दीपू को हॉस्टल में छोड़ कर चले गए । दीपू एक बहुत ही शर्मीला बच्चा था । पहली बार अपने घर से बाहर हॉस्टल में रहने आया था ,उसके पिताजी पोस्ट ऑफिस में कार्य करते थे । वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था ।उसे बड़े हॉल में शिफ्ट कर दिया गया उसे एक अलमारी व एक चारपाई भी मिल गई । दीपू ने अपना सामान अलमारी में लगा लिया वह चारपाई पर बिस्तर बिछा कर सेट कर दिया । सीनियर बच्चों की विंग में विनय को जब पता चला कि आज एक नया लड़का हॉस्टल में आया है तो सभी सीनियर बच्चों को एकत्र कर दीपू की #रैगिंग का प्लान बनाया गया । 


क्रमश : 


(स्वरचित)


विवेक आहूजा 

बिलारी 

जिला मुरादाबाद 

@9410416986

Vivekahuja288@gmail.com


( अगला भाग कल )

Saturday, 17 July 2021

Facebook page, Facebook

 See my Facebook page 


https://www.facebook.com/hindicontentwritervivekahuja/

कृपया पोस्ट को शेयर करे ............धन्यवाद